रामलीला में दीपिका निभा रही मुख्य भूमिका
June 29, 2013
campus-live

एरोस इंटरनेशनल की जल्द ही परदे पर आ रही फिल्म रामलीला संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित तथा निर्मित है. मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म रामलीला में एक डांस शूट कर रही है. उनकी बैक इंजुरी के बावजूद भी दीपिका कठिन डांस स्टेप्स कर रही है.
दीपिका के लिए लगातार उनके फिजियोथेरपिस्ट सेट्स पर मौजूद रहते हैं. निर्देशक संजय लीला भंसाली के दीपिका को आराम करने को कहने के बावजूद भी दीपिका यह डांस पूरा करने में लगी रही. इस फिल्म के लिए दीपिका बहुत ही परिश्रम कर रही हैं. दीपिका के साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में आ रही है.
Leave a Reply