ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के छात्र समृद्ध अग्रवाल ने कैंब्रिज के एफपी फेनर मैदान पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में कैंब्रिज के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ा।
कप्तान समृद्ध ने नाबाद 313 रन (312 गेंद में 41 चौके और तीन छक्के) बनाए, वह विश्वविद्यालय मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए। उन्होंने भारतीय मूल के खिलाड़ी सलील ओबराय के 247 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
यह दिलचस्प है कि ओबराय से पहले व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर विश्वविद्यालय रिकॉर्ड इफ्तिकार अली खान पटौदी के नाम था जो महान भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के पिता थे।
Leave a Reply