महाराष्ट्र सरकार के कॉलेजों में मोबाइल पर बैन लगाने के प्रस्ताव से वहां के छात्र बेहद नाराज हैं. उन्हें लगता है कि सरकार उनकी आजादी छीनना चाहती है. सरकार का तर्क है कि मोबाइल कैमरा से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं.
अगर सरकार की चली तो कॉलेज कैंपस में छात्रों के हाथों में मोबाइल दिखने बंद हो जाएगें. उच्च शिक्षा विभाग के इस सर्कुलर के मुताबिक मोबाइल पर प्रस्तावित बैन पर सरकार ने प्रिंसिपल और शिक्षकों से राय मांगी है.
सरकार का मानना है कि कॉलेज में छात्रों के हाथ में मोबाइल होने से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. प्रस्ताव में स्कूल, कॉलेजों में अनिवार्य रूप से जैमर औऱ डीकोडर लगाने की बात कही गई है.
Leave a Reply