अक्टूबर ‘कैलिफोर्निया हिंदू अमेरिकन माह’ घोषित
July 09, 2013
campus-live
हिंदू अमेरिकियों के लिए 24 जून एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ। इस दिन कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने सीनेट कनकरंट रिजोल्यूशन 32 पास किया था और अक्टूबर 2013 को कैलिफोर्निया हिंदू अमेरिकन अवेयरनेस एंड एप्रिशिएशन मंथ घोपित कर दिया।
स्टेट सीनेट की मेजॉरिटी लीडर एलीन कॉरबेट ने सीनेट कनकरंट रिजोल्यूशन 32 (एससीआर 32) को पेश किया था जिसके तहत राज्य के लिए हिंदू विरासत के कैलिफोर्निया वासियों योगदान को स्वीकार करना और इसे मान्यता देना शामिल है। गौरतलब है कि सुश्री कॉरबेट को हिंदू अमेरिकी समुदाय की सहायता करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस प्रस्ताव की भाषा और ड्राफ्टिंग के लिए हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के साथ करीब से काम किया।
Leave a Reply