भारतीय मुक्केबाजों ने जीते 4 गोल्ड
July 16, 2013
campus-live
भारत के युवा मुक्केबाजों ने सर्बिया के किकिंडा में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट गोल्डन ग्लव आफ वोजवोदिना में चार स्वर्ण सहित नौ पदक अपनी झोली में डाले.
ए सिलामबरसन (52 किग्रा) को टूर्नामेंट का बेस्ट फाइटर घोषित किया गया. उन्होंने और मनीष सोलंकी (69 किग्रा) ने पुरुष वर्ग से स्वर्ण पदक हासिल किए जबकि राजेश कुमारी (48 किग्रा) और चंदा उदानशिवे (51 किग्रा) ने महिला वर्ग में सोने के पदक जीते.
युवा विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी ललिता प्रसाद (49 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नीरज पराशर (64 किग्रा) को खिताबी बाउट में हारने से रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
Leave a Reply