महिलाओं के हक में किए गए फैसले में कालिकट यूनिवर्सिटी ने मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं को मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने की खातिर यह फैसला किया है कि जब एमसीए की कोई छात्रा बच्चे को जन्म देने के लिए छुट्टी ले तो उनमें से किसी की अकादमिक रैंकिंग पर किसी तरह का बुरा असर न हो।
यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में सीनेट ने यह फैसला किया था। जल्द ही एमबीबीएस और बीडीएस की छात्राओं को भी मातृत्व अवकाश की सुविधा मिल सकती है।
Leave a Reply