अगर आप आन लाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) एक और विकल्प लेकर आ रही है. जल्द ही आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के सहारे जूते, चप्पल, मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी सामानों की आन लाइन शॉपिंग कर सकेगे.
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की साइट देश की सबसे बड़ी ऑन लाइन ट्रांजेक्शन साइट बन कर उभरी है, जहां सालाना लगभग 31 करोड़ रूपए मूल्य रेलवे टिकट बुक होते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई गई है. मेसर्स शॉप ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रा.लि. (एसओटीपीएल) के सहयोग से शुरु की जा रही यह योजना इस वर्ष के अंत तक क्रियान्वित हो जाएगी. शुरुआत में आईआरसीटीसी के रिटेल सेग्मेंट में तकरीबन 16 कटैगिरी होगी. जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एसओटीपीएल के Yebhi.com नामक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल की होगी.
Leave a Reply