भारत की समृद्ध संस्कृति और धरोहर के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उच्चतर माध्यमिक स्तर पर वैकल्पिक विषय के रूप में भारत में ज्ञान की परंपरा एवं व्यवहार (केटीपीआई) पेश किया है।
यह पाठ्यक्रम बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 11वीं एवं 12वीं कक्षा में शुरू किया जा रहा है। इस विषय को अगले शैक्षणिक सत्र के बाद पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकेगा।
सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा कि यह एक ऐसा अनोखा पाठ्यक्रम है, जो भारत के अतीत के मानवीय दृष्टीकोण को पेश करने की बजाए अतीत के अनुभवों से सीखने और बेहतर भविष्य के लिए अग्रसर होने को प्रेरित करेगा।
Leave a Reply