आज से 12 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा बस किराया
August 05, 2013
campus-live
बसों का सफर सोमवार से महंगा हो जाएगा। महंगाई में यात्रियों पर अब बढ़े हुए किराए की मार भी पड़ेगी। सोमवार से सामान्य बसों का सफर 12 प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा। शासन ने किराया बढ़ा दिया। इसके बाद रविवार को दिनभर बस ऑपरेटरों में असमंजस रहा कि वे सोमवार से बढ़ा हुआ किराया ले या नहीं क्योंकि गजट नोटिफिकेशन की कॉपी उन्हें नहीं मिली थी।
हालांकि शाम को यह असमंजस दूर हो गया। भास्कर से चर्चा में एडीशनल चीफ सेक्रेटरी परिवहन अंटोनी डिसा ने कहा गजट नोटिफिकेशन कल (शनिवार) को हो चुका है। बढ़ा हुआ किराया बस ऑपरेटर सोमवार से ले सकते है। किराए में पहली बार सुपर डीलक्स कैटेगरी को शामिल किया गया। इस श्रेणी में शामिल वॉल्वो बसें अब सामान्य बसों के किराए से 75% ज्यादा किराया ले सकती है।
Leave a Reply