इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में हाइजीन और पीने के पानी की बेहतरीन सुविधा व रेल यात्रा को और सुखद बनाने के लिए डिब्बों में वॉटर प्यूरिफायर लगवाने का फैसला किया है.वरिष्ठ रेल्वे मंत्रालय अधिकारी ने बताया, जालंधर की जगाधरी रेल्वे वर्कशॉप में पहला वॉटर प्यूरिफायर युक्त रेल्वे कोच तैयार किया जा रहा है. इसे जल्द ही लंबी दूरी की एक्स्प्रेस ट्रेन के साथ जोड़ दिया जाएगा.
अधिकारी ने बताया, अभी तक ट्रेन में पानी की सप्लाई स्टेशंस से होती है और कई जगहों पर आयरन इम्प्योरिटीज होने की वजह से पानी की क्वालिटी खराब होती है.फिलहाल केवल लग्जरी ट्रेनों में ही वॉटर प्यूरिफायर्स लगाए जा रहे हैं. वहीं राजधानी और शताब्दी सहित कई ट्रेनों की पैंटरी कार्स में वॉटर प्यूरिफायर पहले से ही लगे हुए हैं.
Leave a Reply