मेक्स, पेंटालून, रिलायंस जैसे कई नामी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी इंदौर की मॉडल आयुषी दुबे ने हाल ही में कैम्पस लाइव से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि फील्ड में आत्मविश्वास और हर दिन आते फैशन के बदलाव से वाकिफ रहते हुए आप मॉडलिंग में काफी दूर तक जा सकते हैं। जेनेलिया और रणवीर को अपना रोल मॉडल मान आयुषी भी उन्हीं की तरह मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग भी करना चाहती है। यह बहुत अच्छी एंकर और सिंगर भी है और अपने कॅरियर को लेकर काफी मेहनत कर रही है। कैम्पस लाइव की तरफ से इन्हें ढेरों शुभकामनाएं।
Leave a Reply