
स्वामी विवेकानंद कॉलेज में 6 सितंबर 2013 को अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें इंदौर के कई महाविद्यालयों ने भाग लिया। लड़कियों की टीम से सेमीफाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद कॉलेज ने जीएस.आई.टी.एस. को हराया वहीं चमेली देवी कॉलेज ने एल.एन.सी.टी. को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरी ओर लड़कों की टीम से जी.एस.आई.टी.एस. और मेडिकैप्स ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अंतिम मुकाबलों में लड़कियों की ओर से चमेलीदेवी कॉलेज और लड़कों की मेडिकेप्स की टीम विजयी रही।
From : Riya Mahendru
BJ (IPS Academy)
Leave a Reply