आईपीएस एकेडमी में फाइन आर्ट के विद्यार्थियों द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ‘स्तुति’ प्रदर्शनी आयोजित की गई। यह आयोजन विगत 8 वर्षों से गणेश चतुर्थी पर्व पर किया जा रहा है। यह मनमोहक प्रदर्शनी प्रोफेसर अमित गंजु (पेंटिंग एक्जीबेशन) के नेतृत्व में बनाई गई।
सीनियर छात्रा अनुजा त्रिपाठी, मोहिता दीमाला, चंदन किशोर, रायचन जैसेफ ने अतिथियों को प्रदर्शनी में रखी कलाकृतियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों की दो सप्ताह की मेहनत रंग लाई। प्रदर्शनी में तन्वी शर्मा, अपूर्वा अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह पंवार, प्रियंका मिमरोट का योगदान सराहनीय रहा।
Leave a Reply