SRK की तरह जीरो से हीरो बनने का सपना – मधुर गंगराडे
September 12, 2013
campus-live
SRK की तरह जमीन से लेकर आसमान तक का सफर तय करने का सपना लिए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हुए शहर के रॉकस्टार ‘मधुर गंगराडे’ ने कैम्पस लाइव से अपने और अपने सपनों के बारे में विचार साझा किए। फितुर नामक रॉक बैंड के लीड सिंगर मधुर ने बताया कि उनके बैंड में 3 लोग और भी हैं जो सभी अपनी फिल्ड में माहिर है। गाना गाने के शौक के साथ ही मधुर फिल्म मेकिंग का कोर्स भी कर रहे हैं। सिंगिंग में आतीफ असलम को अपना आदर्श मानते हुए इन्होंने कई बड़े आर्टिस्ट के साथ परफॉर्म किया है। 94.3 MY FM द्वारा आयोजित ‘माय म्युजिक मेराथन’ में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज करने वाले बैंड फितुर के लीड सिंगर मधुर का जुनून सिर्फ और सिर्फ सिंगिंग है और ये अपनी मेहनत से बॉलीवुड में जगह बनाना चाहते हैं। कैम्पस लाइन की तरफ से मधुर और उनके पूरे बैंड ‘फितुर’ को ढेर सारी शुभकामनाएं।
Leave a Reply