
कोलकाता।। एंबेसडर जैसी कार के लिए जाने जानी वाली हिंदुस्तान मोटर्स अब छोटी कार के बाजार में उतरेगी। संकट में फंसी सी के बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स अगले फाइनैंशल ईयर में एक छोटी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बात कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उत्तम बोस ने बताई है। चार मीटर से छोटी यह नई कार एंबेसडर प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी और इसका सिर्फ सेडान वर्जन होगा। बोस ने कहा, ‘नई कार लंबाई में कम होने की वजह से एंबेसडर से सस्ती होगी। छोटी कारों पर कम एक्साइज ड्यूटी लगती है। इसका नाम फाइनल नहीं किया गया है।’
बोस ने यह बात हिंदुस्तान मोटर्स की बीएस 4 एंबेसडर एनकोर की लॉन्चिंग के मौके पर कही। कंपनी की किस्मत संवारने के लिए यह एंबेसडर का एक और कदम है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, एंबेसडर एनकोर को टैक्सी सेगमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4.98 लाख रुपए रखी गई है। नए मॉडल की लॉन्चिंग के मौके पर पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मदन मित्रा ने उम्मीद जताई कि इस व्हीकल से टैक्सी सेगमेंट में कम्फर्ट लेवल बढ़ेगा।
Leave a Reply