इन्दौर। आईपीएस एकेडमी के प्लेसमेन्ट सेल द्वारा दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे देश की चुनिन्दा 25 कम्पनियों के अधिकारी विद्यार्थीयों का चयन कर उन्हें अपनी कम्पनी मे नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। इस जॉब फेयर का आयोजन कासा सिलेक्शन क्रीट के तत्वाधान मे किया जा रहा है। आज से प्रारम्भ हुए इस फेयर में लगभग 2000 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे, सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक चलने इस फेयर मे सभी पाठयक्रम के विद्यार्थीयों को मौका दिया जाएगा साथ ही इसमें सन 2012 से 2014 के बैच के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेगे। इस अवसर पर आईपीएस प्लेसमेन्ट डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने बताया कि चयन प्रक्रिया कठिन रहेगी, होनहार प्रतिभागीयो को ही मौका दिया जाएगा। सीधे तौर पर होने वाली चयन प्रक्रिया मे प्रत्येक कम्पनी के अपने निधार्रित मापदण्ड है, जिसके आधार पर ही चयन किया जाना है। चयन के पश्चात एक निश्चित अवधि के दौरान ऑफर लैटर की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट मेनेजर आशुतोष बक्षी, आईपीएस एकेडमी के जनसंर्पक अधिकारी अनिरूध कौशिक खासतौर से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply