12 दिसंबर को विवाह करेंगे श्रीसंत
November 19, 2013
campus-live

श्रीसंत की मां सावित्री देवी ने आज बताया कि यह तेज गेंदबाज अगले महीने गुरूवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में नयन से शादी करेगा।
उन्होंने कहा वह 12 दिसंबर को नयन से विवाह करेगा। ये दोनों पिछले कुछ वर्षों से एक दूसरे के मित्र थे और श्रीसंत को जब आईपीएल के छठे टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ा तो भी नयन ने उनका पूरा साथ दिया।
फिलहाल जमानत पर रिहा श्रीसंत को सितंबर में बीसीसीआई के क्रिकेट के सभी प्रारुपों से प्रतिबंधित कर दिया था। बोर्ड द्वारा गठित समिति ने केरल के इस तेज गेंदबाज को स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाया था।
श्रीसंत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे और उन्हें 16 मई 2013 को अपने दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
Leave a Reply