
मनोरंजन की दुनिया में बोलने की कला सबसे महत्वपूर्ण होती है, फिर चाहे आप किसी सभा में बोल रहे हो या किसी रेडियो टेलीविजन में उदबोधन दे रहे हो। हमेशा से ही अच्छे बोलने वालों की डिमांड रही है। आरजे यानि कि रेडियो जॉकी आज की दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांडेड फील्ड है। हमारे देश में जबसे प्रायवेट रेडियो स्टेशन आए है, आरजे की डिमांड बढ़ गई है। रेडिया जॉकी बनने के बाद आप के पास एक सुनहरा भविष्य सुरक्षित हो जाता है. आप किसी भी रेडियो स्टेशन में एक आरजे बन सकते हैं, साथ ही आप के पास टेलीविजन फिल्म एवं इन्वेस्ट सेलीब्रेशन में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं। रेडियो जॉकी आज की दुनिया में बड़ा अनरेबल जॉब है। इसका कोर्स देश के कई शहोरं में संचालित किया जाता है, किंतु एक अच्छा इंस्टीट्यूशन से कोर्स ट्रेनिंग करना ज्यादा फायदेमंद होता है। चार माह के इस कोर्स में बोलने के साथ-साथ अच्छी कापीराइटिंग एवं तकनीकि ज्ञान होना आवश्यक है। बॉम्बे, दिल्ली, बैंगलोर के अलावा ये कोर्स इंदौर में भी आईपीएस एकेडमी में संचालित होता है, जहां पर एक उच्च क्वालिटी के स्टुडियो में एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
Leave a Reply