15 की उम्र में हार्ट की बायपास सर्जरी, 60 प्लस में चार-चार कैंसर सर्जरी, ढाई साल पहले 63 की उम्र में कार एक्सिडेंट में पति को खोया, लेकिन हौसले बुलंद ! उनकी शिक्षित 6000 लड़कियां मध्यप्रदेश में हैं.
आज जनक दीदी की शादी की 25 वीं सालगिरह इंदौर के सनावदिया गाँव में मनी. करीब ढाई साल पहले पति जिमी मैकग्लियन के साथ जा रही थीं, तभी दुर्घटना हो गयी, जिमी नहीं रहे. सालगिरह पर आज एक वेबसाइट का उद्घाटन कुलपति डॉ डी. पी. सिंह ने किया. गाँव की छोटी सी पहाड़ी पर उनका केंद्र है ( जो सरकार से एक पैसे की भी मदद नहीं लेता). उनकी 2 मेगावाट की विंड मिल गाँव को रोशन करती है. उनके केंद्र पर सौर व पवन ऊर्जा से ही सारा काम होता है. प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल नहीं होता और दो साल से नमक, शकर, चाय और तेल के अलावा कोई चीज़ खरीदी नहीं गयी, सबकुछ गाँव के केंद्र का होता है. इस केन्द्र में कोई भी वैतनिक कर्मचारी नहीं, सारा काम सेवा भाव से होता है. वे बहाई धर्म की हैं. जश्न में गाँव के लोग, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता आए. खाना-गाना-बजाना हुआ. (शायरा- गायिका सादिया अहमद ने अपनी और पिता बेकल उत्साही की गज़लें सुनाई).
By:- Prakash Hindustani
Leave a Reply