
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से बड़ा बांगड़दा में ली गई 25 एकड़ जमीन प्रशासन ने सिम्बायोसिस ग्रुप को लीज पर देने की तैयारी कर ली है। ग्रुप ने आवेदन भी कर दिया है। पुणे का यह ग्रुप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इससे पहले गुडग़ांव के हेल्थ ग्रुप मेदांता ने इस जमीन में दिलचस्पी ली थी, लेकिन बाद में विवाद खड़े होते देख हाथ खींच लिए।
गाइडलाइन के हिसाब से जमीन की कीमत 25 करोड़ रु. (एक करोड़ रु. प्रति एकड़) है। सिम्बायोसिस को यह जमीन लेने के लिए गाइडलाइन मूल्य का ५० फीसदी (12.50 करोड़ रु.) एकमुश्त प्रीमियम के तौर पर और करीब सवा लाख रु. सालाना लीज दर के चुकाने होंगे। हातोद एसडीओ पवन जैन ने ग्रुप से आवेदन मिलने की पुष्टि की है। प्रशासन को मिले मेदांता, नरसीमुंजी, सिम्बायोसिस व अन्य ग्रुपों के आवेदन पर शनिवार को भोपाल में मुख्य सचिव की बैठक में चर्चा होगी।
Leave a Reply