
इंदौर। आईपीएस एकेडमी इंदौर एवं मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी भोपाल के सहयोग से फिजिंक्स डिपार्टमेंट द्वारा खगोलिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र एवं पिछड़े क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को बड़ी टेलीस्कोपिक मशीन को ऑपरेट करना सिखाया गया। आईपीएस एकेडमी में मौजूद 14″ सेलेस्ट्रान टेलिस्कोप मशीन पूर्णत: कम्प्यूटराइज्ड है, जिसके आटो प्रोग्रामिंग के द्वारा भारी ग्रहों को ट्रेक किया जा सकता है। धार रोड पर स्थित चोइथराम फाउंटेन हायर सेकेण्डरी स्कूल के 10 छात्रों एवं फैकल्टी मेम्बर श्रीराम तालावली को ट्रेनिंग दी गई। आईपीएस एकेडमी ने अपने कैम्पस में ही ठहरने की व्यवस्था की।
आईपीएस एकेडमी के प्रेसीडेंट श्री अचल चौधरी का कहना है कि हम चाहते है कि ग्रामीण क्षेत्रों के एवं अन्य सभी स्कूली बच्चे हमारी इन सुविधाओं का लाभ लें।
Leave a Reply