लड़ाकू विमान ‘तेजस’ शामिल होगा
December 16, 2013
campus-live

एयरफोर्स प्रमुख एन. ए. के. ब्राउन ने कहा है कि स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ आधिकारिक तौर पर मिग-21 एफएल लड़ाकू विमान की जगह लेंगे। ब्राउन ने यहां पूर्वी हवाई कमान मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक बड़ा चरण निकल गया है और अब हम बल में नए विमान शामिल किए जाने की ओर देख रहे हैं। एलसीए मिग-21 की जगह लेगा। उन्होंने कहा कि हमें 40 विमान मिलेंगे और वे मार्क-वन श्रेणी के होंगे। तेजस 2014 के अंत तक युद्ध में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।
Leave a Reply