कल्पना कीजिए कि आपकी एक मूक व्यक्ति से मुलाक़ात होती है और और उन्हें न तो लिखना-पढ़ना आता है और न ही मूक-बघिर लोगों की हाथ के इशारे से होने वाली सांकेतिक भाषा.
ये व्यक्ति अपना रास्ता भटक गया है और इसे अपने घर वालों को इस बात की ख़बर देनी है.परेशान होने की आव्यशकता बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि इस मूक व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन में अगर ‘विष्णु दर्शन’ नामक क्लिक करें ऐप है तो ये शख्स आपसे इसके ज़रिये अपनी परेशानी बयान कर सकता है.
भारत के आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी रिसर्च के लिए जब इस ऐप को तैयार करने की सोची तब उनके शिक्षकों को भी थोड़ा अचम्भा हुआ था. अब नहीं.क्योंकि हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओँ वाला ये ऐप दक्षिण भारत में ज़बरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है.
ख़ास बात ये भी है कि ‘विष्णु दर्शन’ नामक इस ऐप को आप मुफ़्त में डाऊनलोड कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल पर कोई पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे क्योंकि ये बिना इंटरनेट के भी चलता है.
source:-BBC
Leave a Reply