
सैमसंग ने लास वेगास में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की प्रदर्शनी में एक ऐसे टेलीविज़न का प्रदर्शन किया है जिसकी स्क्रीन की ख़ासियत ये है कि उसे मोड़ा जा सकता है.
यह स्क्रीन 85 इंच यानी 216 सेंटीमीटर की है जिसे दर्शक अपने रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित कर सकते हैं.
इस एलईडी यानी लाइट-एमिटिंग डायोड सेट को सीईएस के दौरान वेगास के की प्रदर्शनी में पेश किया गया.
वैसे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी इससे छोटे 77 इंच (196 सेमी) स्क्रीन वाले लचीले या क्लिक करें मुड़ने वाले टीवी सेट्स के बारे में घोषणा की है, जो आर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड या ओएलईडी तकनीक पर आधारित है.इन कंपनियों का दावा है कि मुड़ने वाली स्क्रीन उपभोक्ताओं के टेलीविज़न देखने के अनुभव को ज़्यादा बेहतर बना सकती हैं.
Leave a Reply