
रियल मैड्रिड ने विलारियाल को 4-2 से हराकर ला लीगा टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं स्पेनिश लीग में एटलेटिको मैड्रिड को अलमेरिया के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रियल मैड्रिड के लिए गेराथ बेल और जेस रोड्रिग्स ने एक-एक गोल दागा। उन्होंने दो गोल के लिए बेहतरीन मूव बनाया जिसकी बदौलत करीम बेनजेमा दो गोल करने में सफल रहे। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीन मैचों में निलंबन के कारण इस मैच में नहीं खेल सके थे। गेराथ बेल ने खेल के सातवें मिनट में गोल की शुरुआत की। बेनजेमा ने 25वें मिनट में गोल दागा। 43वें मिनट में विलारियाल के मारियो गास्पर ने गोल किया। जेस ने 64वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन 69वें मिनट में विलारियाल के फॉरवर्ड जियोवानी डॉस संतोस ने फ्री-किक से गोल कर दिया। करीम बेनजेमा ने अपनी टीम की जीत पर मुहर लगाते हुए 76वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। बेनजेमा स्पेनिश लीग में 13 गोल कर चुके हैं। रियल और एटलेटिको के 23 मैचों से एक बराबर 57 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर रियल मैड्रिड पहले नंबर पर है।
Leave a Reply