
पिछले दिनों ग्रुप डांस के दौरान ग्रुप में शामिल किसी जूनियर कलाकार ने शाहरुख सहित शूटिंग के कुछ फोटो खींच कर लीक कर दिए, जिससे फिल्म की निर्देशक फराह भड़क गईं। उन्हें डर है कि इन फोटो के जरिये फिल्म की कहानी का अंदाजा दर्शक लगा सकते हैं। साथ ही शाहरुख और दीपिका के लुक को लेकर दर्शकों में जो उत्सुकता है वो खत्म हो सकती है। फोटो के लीक होने से फराह खान इतनी नाराज हो गई है कि उन्होंने सेट पर मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनका फरमान सभी के लिए और शाहरुख खान तथा दीपिका पादुकोण को भी सेट पर मोबाइल के उपयोग की अनुमति नहीं है।
Leave a Reply