
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया है . दिल्ली स्थित डब्ल्यूएचओ के कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समारोह यह घोषणा की गयी .भारत में तीन साल से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है. दक्षिण-पूर्व एशिया महाद्वीप के 10 देशों को पोलियो मुक्त घोषित किया गया है इस क्षेत्र में शामिल दस देश भारत से पहले पोलियो मुक्त हो गए थे, सिर्फ भारत को पोलियो मुक्त होने का इंतजार था. इसके बाद दक्षिण-पूर्व एशिया जोन को पोलियो मुक्त घोषित किया गया है.दक्षिण पूर्व एशिया जोन में शामिल देश है- भारत, बांग्लादेश, भूटान, कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड व तिमोर-लेस्ते.
Leave a Reply