
छात्राओं से छेड़छाड़, फब्तीयां कसना या आते-जाते पीछा करने वाले गुड़े, बदमाशों की अब शामत आएगी। इंदौर पुलिस आईजी श्री विपिन माहेश्वरी ने हर कॉलेज में छात्रा सुरक्षा समिति बनाने की पहल शुरु कर दी है। इसके तहत प्रत्येक कॉलेज में 20 छात्राओं के साथ महिला पुलिसकर्मी होगी। सभी छात्राएँ अपनी समस्या समिति को बताएगी और इसका तत्काल निराकरण होगा। पहली छात्रा समिति का गठन न्यू जीडीसी कॉलेज में किया गया। कॉलेज में समिति की नोडल अधिकारी सुश्री किर्ती तिवारी ने बताया समिति में एक्टीव छात्रों को रखा गया है। इस अवसर पर आईजी विपिन माहेश्वरी, डीआईजी राकेश गुप्ता, एडीशनल डायरेक्टर उच्चशिक्षा नरेन्द्र धाकड़, प्राचार्य सी.के. अग्निहोत्री सहित पुलिलस विभाग के अधिकारी व कॉलेज के फेक्लटी मेम्बर और छात्राएँ मौजूद थी।
Leave a Reply