
मुम्बई में शनिवार रात यशराज स्टूडियों में फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2014 का आयोजन किया गया। कोयल राणा ने यह खिताब अपने नाम किया वही फस्र्ट रनरअप रही जटालका मल्होत्रा और सेंकड रनरअप रही गेल डिसिल्वा 51वीं मिस इंडिया प्रतियोगिता की विजेता कोयलल राणा को अब मिस वल्र्ड २०१४ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। कोयल राणा को ताज पहनाया फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड २०१३ नवनीत कौन ढिल्लन ने। इस प्रतियोगिता में जजों की भूमिका अभिनेत्री मलाइका अरोडा खान, जैकलीन फर्नांडीज, गायक हनी सिंह, अभिनेता अभय देओल, बाक्सर विजेंदर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने निभाई
Leave a Reply