
अक्षय कुमार “हाउसफुल 1” और “हाउसफुल 2” दोनों में नजर आ चुके हैं। अब इसकी तीसरी सीरिज में वे अभिषेक के साथ नजर आएंगे। गौरतलब हैं कि अक्षय और अभिषेक इससे पहले 2002 में आई रोमांटिक फिल्म “हां मैंने भी प्यार किया” में एक साथ नजर आएं थे। रोमांटिक फिल्म के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का एक साथ कॉमेडी का तड़का कैसा लगाते हैं।
ये फिल्म साजिद-फरहाद की दूसरी डायरेक्टेड फिल्म होगी। इस जोड़ी की डायरेक्शन डेब्यू फिल्म “इट्स एंटरटेनमेंट” है, जो अगस्त 2014 में रिलीज होगी। आपको बता दें कि “हाउसफुल 2” सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। साजिद इसी कामयाबी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वे अक्षय और अभिषेक की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।
Leave a Reply