
इस फिल्म में सैफ अली खान ट्रिपल रोल कर रहे है जिसमें से एक किरदार में वह महिला अवतार में नजर आएंगे। इसी फिल्म में रितेश देशमुख और रामकपूर भी ट्रिपल रोल निभा रहे है जो महिला अवतार में नजर आने वाले है। रितेश इससे पूर्व अपना सपना मनी मनी में महिला अवतार में नजर आ चुके है। बताया जाता है कि शुरू में सैफ और राम कपूर महिला का किरदार निभाने में इच्छुक नही थे लेकिन बाद में साजिद खान के कहने पर दोनो कलाकारों ने हां कह दिया। उल्लेखनीय है कि वासु भगनानी निर्मित और साजिद खान निर्देशित हमशक्लस में सैफ के अलावा रितेश देशमुख, राम कपूर, विपाशा बसु, तमन्ना भाटिया, इशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।
Leave a Reply