खेल में भविष्य तलाश रहे युवा अभी तक फुटबाल से कतराते थे, क्योंकि उन्हें इसमें भविष्य नहीं दिखाई देता था। लेकिन, अब हालात बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईसीएल) से देश के खिलाड़ियों को अपना भविष्य संवरता दिखाई दे रहा है। फुटबाल को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए पूर्व खिलाड़ी भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं। सितंबर-अक्तूबर में शुरू हो रही आईसीएल की आठ फ्रेंजाइजी टीमों के खरीदारों में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं। पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व चयनकर्ता भी आईसीएल का स्वागत कर रहे हैं।
Leave a Reply