टेलीविजन पर जिन सितारों को देखकर जो लोग खुश होते हैं जब उनके वहीं पसंदीदा सितारे उउनके सामने हो तो जैसे समां बंध जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब स्टार प्लस के नच बलिये के कलाकार आशा, रित्विक, (सूरज) अनस, गौतम (सरस्वतीचंद्र) स्टार परिवार (आपका स्टार आपके शहर) के तहत इंदौर पहुँचे। होटल सयाजी में प्रेस कान्फ्रेंस करनने के बाद ये सभी सितारें शहर के हिस्सों में स्टार परिवार अवार्ड के प्रमोशन के लिए पहुँचे। इसके बाद वे राजवाड़ा पर अपने फैंस से रुबरु हुए जहाँ सभी ने बहुत सारी मस्ती की एवं अपने फैंस के साथ डांस भी किया। गौतम व आशा से हुई बात में उन्होंने बताया कि इंदौर आकर उन्हें बहुत खुशी हुई एवं जहाँ के लोगों का बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद भी मिला। इसके साथ ही उन्होंने 500 पौंड का बना कप केक जो श्रुति लुल्ला ने बताया था उसे राजवाड़ा पर काटा व अपने फैंस के साथ केक का मजा लिया। वही अनस ने सराफा में अपने हाथों से जलेबियां बनाई जहाीं उनके फैंस ने अनस को हलवाई कहकर उनकी खिंचाई की।
-दिव्या पस्टारिया
Leave a Reply