अच्छी फिल्मो के शौक़ीन दर्शको के लिए जल्द ही बड़े स्टार्स का बड़ा धमाका देखने को मिलेगा. 2 सुपर स्टार्स की फिल्मो का इंतज़ार सभी को है एक सलमान स्टारर किक और दूसरी आमिर खान की पीके. कुछ जानकारी इन दो फिल्मो के बारे में-
डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर इस फिल्म में पहली बार उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडीज़ हैं। पहले सलमान को ब्रिटेन का वीज़ा न मिलने पर इसकी शूटिंग टली। फिर फिल्म सिटी स्टूडियो में इसके लिए पुरानी दिल्ली का सेट लगा, लेकिन बाद में सलमान ने दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग का लंबा शेड्यूल पूरा किया। चर्चा है, सलमान की इस फिल्म का बजट 125 करोड़ के करीब है।
बतौर निर्देशक अपनी पिछली तीनों फिल्मों से कामयाबी का नया रेकॉर्ड बना चुके डायरेक्टर राज कुमार हिरानी की इस फिल्म में एक बार फिर आमिर खान लीड किरदार में हैं। आमिर, अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार को उनके जेल जाने की वजह से बाद में कम किया गया। इंडस्ट्री और हिरानी के फैंस का दावा है, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऐसा नया रेकार्ड बनाएगी, जो आने वाले कई सालों तक नहीं टूटेगा!
Leave a Reply