
मध्य प्रदेश मे स्कूल बनेगे wifi जोन
राज्य सरकार स्कूलों मे एजुकेशन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों को वाई-फाई इंटरनेट से जोड़ेगी । CBSC स्कूलों के स्तर के बराबर राज्य के स्कूलो को भी सुविधा मिले ये सरकार का प्रयास है। वाई-फाई इंटरनेट के द्वारा बच्चो को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जा सकती है.यदि स्कूलों में वाई-फाई की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी तो वे नई तकनीक को बेहतर समझ सकेंगे। अभी अंग्रेजी, विज्ञान आदि एेसे विषय हैं, जो विद्यार्थियों की कमजोरी साबित होते हैं, लेकिन नई तकनीक की सुविधाएं मिलने के बाद इन विषयों के प्रति विद्याॢथयों के मन में समाया भय दूर होगा और वे प्रतियोगी परीक्षाओं को भी आसानी से पास कर सकेंगे। विद्यार्थियों से वाई फाई का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में सभी इसका
उपयोग लैब में कर सकेंगे।
Leave a Reply