
चर्चा है कि प्रियंका ‘किक’ में आइटम नंबर कर सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल रिलीज फिल्म गोलियों की रासलीला ‘रामलीला’ में आइटम नंबर ‘राम चाहे लीला’ किया था। प्रियंका ने इससे पहले सलमान और साजिद के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ में काम किया था।
उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित निर्देशित फिल्म ‘किक’ इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म की रिमेक है। इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी मिथुन चक्रवर्ती की अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
Leave a Reply