
शादी के एक महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पहली बार एक सोशल इवेंट में दिखाई दीं। दरअसल, उनकी सासू मां पेम चोपड़ा ने एक नया फैशन स्टोर शुरू किया है, जिसकी लॉन्चिंग बीते रोज आनंदकुंज (लिंकिंग रोड, आर्य समाज के पास, सांता क्रूज, वेस्ट मुंबई) में हुई। बता दें कि यह भारत का पहला ऐसा फैशन स्टोर है, जो सिनेमा से प्रभावित है। दिवा’नी (DIVA’NI) नाम का यह स्टोर यश राज फिल्म्स और केबीएसएच प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से खोला गया है।
इस अवसर पर रानी मुखर्जी और पेम चोपड़ा के अलावा आमिर खान, श्रीदेवी, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और सुशांत सिंह राजपूत सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत लाईं। लॉन्चिंग इवेंट में सभी की निगाहें लाल सूट में नजर आ रहीं रानी मुखर्जी और उनकी सासू मां की जोड़ी पर टिकी हुई थीं।
Leave a Reply