
केंद्रीय ग्रामीण मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे
नई दिल्ली. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे के बाद निधन हो गया। भाजपा नेता नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंडे के शव को अब महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंडे की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त और सहयोगी गोपीनाथ मुंडे जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। उनका जाना सरकार और देश के लिए बड़े नुकसान की तरह है।’ मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम मुंडे जी के परिवार के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंडे जी एक जननेता थे जो नई ऊंचाइयों तक पहुंचे और बिना थके लोगों की सेवा करते रहे।
Leave a Reply