लाइफस्टाइल डेस्क. हाथ-पैरों पर मेंहदी से डिजाइन बनवाते हुए आपने कई महिलाओं को देखा होगा, लेकिन एक ऐसा ग्रुप है जो महिलाओं के सिर पर मेंहदी से टैटू बनाने का काम करता है। इस ग्रुप ने दशकों पुरानी इस परंपरा और कला को नए उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया है। इस ग्रुप का नाम हिना हिल्स है। यह कनाडा बेस्ड हिना आर्टिस्टों की कम्यूनिटी है। आर्टिस्टों का यह ग्रुप उन महिलाओं के सिर पर हिना टैटू बनाते हैं, जो किमोथेरेपी और कैंसर की वजह से अपने बालों को गवा चुकी हैं। ये हिना आर्टिस्ट महिलाओं के सिर पर ताज का डिजाइन बनाते हैं। ताज या मुकुट की आकृति के इन डिजाइनों को शुभ माना जाता है। ये महिलाएं अपने सिर पर बनने वाले इस मेंहदी के मुकुट को धार्मिक प्रतिक और आशा की किरण मानती हैं। इनका मानना है कि ये ताज उनके दुखों को कम करेगा और उन्हें मानसिक शांति देगा।
Leave a Reply