ओटावा। टोरंटो यूनिवर्सिटी के रोटमैन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने अमेरिका में हजारों लोगों की खाने की आदतों और उनके मनोविज्ञान पर शोध किया। रिसर्च में यह पता करने की कोशिश की गई कि लोग अंजानी जगहों पर प्राकृतिक चीजें खोजने में कितनी दिलचस्पी लेते हैं या एक फूल देखकर उन्हें कैसा अहसास होता है। पिन कोड के सहारे रिसर्चरों ने हर इलाके में फास्ट फूड रेस्टोरेंट की संख्या दर्ज की फिर उन इलाकों में जाकर लोगों से पूछा गया कि वो हफ्ते या दिन भर में कितनी बार फास्ट फूड खाते हैं। रिसर्चरों का दावा है कि जो लोग बहुत फास्ट फूड खाते हैं, उनके स्वभाव में बाकियों के मुकाबले ज्यादा बेचैनी होती है। बहुत ज्यादा फास्ट फूड खाने वाले सरल और छोटी छोटी चीजों का आनंद नहीं उठा पाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक फास्ट फूड प्रेमी दूसरों के मुकाबले जल्दी बोर भी होते हैं, उनमें धीरज भी कम होता है।
Leave a Reply