भोपाल. भोपाल जिले के 278 प्राइवेट हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल 16 जून को बिना मान्यता के शुरू होंगे। गुरुवार तक जिले के 550 में से केवल 272 स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण हो पाया है। इधर, लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों को नई मान्यता देने व नवीनीकरण करने की तारीख 20 जून तक बढ़ा दी है। पूर्व में इसके लिए 7 जून आखिरी तारीख थी। यह दूसरा मौका है, जब यह तारीख बढ़ाई गई है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र माशिमं) से हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों की मान्यता और नवीनीकरण का कार्य लोक शिक्षण संचालनालय के संभागीय संयुक्त संचालकों (जेडी) को फरवरी में सौंपा गया था। इसके बाद से अब तक कई स्कूलों की मान्यता और नवीनीकरण की फाइलें जेडी तक नहीं पहुंची हैं। इसका कारण पूर्व व्यवस्था के तहत अधिकांश फाइलें एसडीएम दफ्तरों में रुकी होना हैं। यह जानकारी भोपाल समेत कुछ जिलों से मिलने के बाद लोक शिक्षण आयुक्त को इस काम की तारीख बढ़ाना पड़ी है। भोपाल के संभागीय संयुक्त संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि मान्यता व नवीनीकरण का काम विद्यार्थियों की एडमिशन लिस्ट प्राइवेट स्कूलों से माशिमं तक पहुंचने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। अशासकीय स्कूल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय का कहना है कि इस काम में देरी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बदला आदेश: स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने एक दिन पुराने आदेश को ही बदल दिया है। नए आदेश के बाद अब डीईओ व डीपीसी अपने-अपने दफ्तरों में ही बैठकर काम रहेंगे। इसके पूर्व जारी आदेश में डीईओ व डीपीसी को एक ही स्थान पर प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी तक की शिक्षा व्यवस्था का संचालन और संबंधित फाइलों का निपटारा करना था।
Leave a Reply