इंदौर। टेबल टेनिस कोच स्वीडन के पीटर कार्लसन इंदौर में 15 जून से विभिन्न राज्य के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। खेल प्रशाल में 30 जून तक यह शिविर चलेगा। मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कार्लसन को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस संगठन ने कोचिंग के लिए भारत भेजा हैं। वे इससे पहले भी वे दो बार इंदौर आ चुके हैं। शिविर का पहला चरण 15 से 21 जून तक और दूसरा चरण 23 से 30 जून तक आयोजित होगा। इसमें मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और महाराष्ट्र के 50 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन चयनित खिलाडिय़ों को कार्लसन खेल के आधुनिक तकनीकी से रूबरू कराएंगे। शिविर में इंडोनेशिया का भी एक खिलाड़ी शामिल होगा। यह पहला मौका होगा जब प्रशिक्षण के लिए इंडोनेशिया का खिलाड़ी इंदौर आ रहा है।
Leave a Reply