इंदौर. कॉलेजों में एडमिशन के लिए 21 मई से शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जून को खत्म हो जाएगी। छात्रों के पास पांच दिन का समय बचा है। जो छात्र रजिस्ट्रेशन करवाने से रह जाएंगे, उन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिल पाएगा। 26 जुलाई तक यहां एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। यही वजह कि शासन की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन प्रवेश दे रहे कॉलेजों ने भी रजिस्ट्रेशन की तारीख तीन सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग की है, ताकि इन कॉलेजों की भी सीटें आसानी से भरी जा सकें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ये औपचारिकताएं- छात्रों को 10वीं,12वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी या इंटरनेट से निकाली गई प्रति, पर्सनल फोटोग्राफ, स्कूल से मिला टीसी, फोटो परिचय पत्र या मूल निवासी प्रमाण पत्र लेकर एमपी ऑनलाइन सेंटर पहुंचना होगा। छात्रों के पास क्या विकल्प- जीएसीसी, होलकर साइंस, न्यू साइंस, न्यू जीडीसी, ओल्ड जीडीसी जैसे गवर्नमेंट कॉलेजों के साथ ही क्लॉथ मार्केट गल्र्स कॉलेज, वैष्णव कॉमर्स जैसे पुराने कॉलेजों का भी विकल्प है। जहां बेहतर पढ़ाई, वही बेहतरीन विकल्प- इधर, ऑफलाइन के लिए छात्रों के पास गुजराती कॉलेज (चारों ब्रांच), क्रिश्चियन कॉलेज, आई.के. कॉलेज के साथ ही रेनेसां कॉलेज, जैन दिवाकर कॉलेज, सेंटपॉल इंस्टिट्यूट, इंदौर इंदिरा, सॉफ्टविजन, ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल के विकल्प हैं। यहां बिना रजिस्ट्रेशन सीधे प्रवेश लिया जा सकेगा।
Leave a Reply