कुर्तिबा. 20वें फीफा वर्ल्ड कप के नाइजीरिया और ईरान के बीच ग्रुप-एफ के मैच में दोनों ही टीमें गोल मारने में असफल रही। ईरान ने 4-4-1-1 और नाइजीरिया ने 4-2-3-1 शैली से खेलते हुए आक्रमण किए। नाइजीरिया की अग्रिम पंक्ति के मूसा, अजीज, मोसेस और एमेनिके ने कई तीखे हमले किए, लेकिन उन्हें गोल मारने में सफलता नहीं मिली। ईरान के ए. देजागाह और के. हैदरी ने आपसी समझबूझ और तालमेल से हमले किए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दोनों ही टीमों में सशक्त सेंट्रल मिडफील्डर थे जिन्होंने अपनी टीम के लिए बखूबी बचाव व आक्रमण किया। दोनों ही टीमें 90 मिनट तक गोल के लिए ओपनिंग तलाशती रही लेकिन किसी को भी मैच विजेता गोल बनाने का मौका नहीं मिला। वर्ल्ड कप-2014 का यह पहला ड्रॉ मैच है।
Leave a Reply