भोपाल. प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार छात्र चौबीसों घंटे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे। दोपहर तीन बजे तक ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) कोर्स के लिए गुरुवार से शुरू होने जा रही ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। इस बार डीटीई ने काउंसलिंग के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन, दस्तावेजों का सत्यापन और पसंद लॉक करने के लिए समय दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के तीन दिन बाद से दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होगा। वहीं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने के एक हफ्ते बाद छात्र अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज का चयन कर सीट लॉक कर सकेंगे। पिछले साल यह तीनों सुविधाएं छात्रों को पहले दिन से ही मिलती थी। इस बार विभाग ने छात्रों को दो बार अपग्रेडेशन की जो सुविधा दी है, वो केवल पहले चरण की काउंसलिंग में ही मिलेगी। यह सुविधा सामान्य पूल के छात्रों के लिए रहेगी। ट्यूशन फीस वेवर (शिक्षण शुल्क योजना) स्कीम के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। इस योजना के साथ ही सामान्य पूल के लिए होने वाली पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग जेईई-मेन की मेरिट के आधार पर होगी। जबकि कॉलेज लेवल काउंसलिंग में छात्रों को कक्षा १२ वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। 63 हेल्प सेंटर बनाए: छात्रों की सुविधा व दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भोपाल सहित प्रदेश भर में ६३ हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। यह सभी सेंटर सरकारी पॉलीटेक्निक व स्वशासी इंजीनियरिंग कॉलेज में होंगे। भोपाल में एसवी पॉलीटेक्निक व महिला पॉलीटेक्निक को हेल्प सेंटर बनाया है। छात्र इन केंद्रों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
Leave a Reply