इंदौर। विश्व के ख्यात टेबल टेनिस कोच स्वीडन के पीटर कार्लसन का राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर खेल प्रशाल में शुरू हो गया। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इंडोनेशिया सहित देश के विभिन्न राज्यों के 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस संगठन ने कोचिंग के कार्लसन को इंदौर भेजा है। वे इससे पहले भी दो बार इंदौर आ चुके हैं। शिविर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान खिलाडिय़ों को खेल की नई टेक्निक की विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी। शिविर में मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और महाराष्ट्र के खिलाड़ी हैं। कार्लसन ने इंदौर में टेबल टेनिस के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा इसका सही इस्तेमाल जरूरी है। शिविर का उद्घाटन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी तथा अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक की उपस्थिति में हुआ।
Leave a Reply