भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम मास्टर ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट (एमएएम) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। छात्रों को इस कोर्स की 60 सीटों पर प्रवेश कक्षा 12 वीं के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। इस ड्यूल डिग्री कोर्स में तीन डिग्रियों की सुविधा दी गई है। पहले तीन साल के कोर्स के बाद बीसीए, चार साल पूरे करने पर बैचलर इन मैनेजमेंट और पांच साल का पूरा कोर्स करने पर इन दोनों के साथ एमएएम की डिग्री मिलेगी। इस कोर्स के लिए आ, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 20-20 सीटों का कोटा रहेगा। छात्रों को 15 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट डिमांड ड्राफ्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ भेजना होगा। इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों का अन्य किसी कॉलेज या विवि में ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। अगर किसी स्ट्रीम की सीट खाली रहती है तो वह अन्य स्ट्रीम के लिए ट्रांसफर हो जाएगी। वहीं दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान अगर किसी छात्र के दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो उसे अगले दो साल के लिए विवि में संचालित इस कोर्स के लिए अपात्र करार दिया जाएगा। कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की फीस 35650 निर्धारित की गई है।
Leave a Reply