इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आठ प्रमुख विभागों में प्रवेश के लिए हुई सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) की पहली काउंसलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को खासी गहमा-गहमी दिन रही। जनरल कैटेगरी के छात्रों की संख्या सीटों की तुलना में काफी ज्यादा थी। शुरूआत में ही इस कैटेगरी की सारी सीटें भर गई। सबसे महत्वपूर्ण कोर्स एमबीए(फायनेंस, एचआर,एचए और एमएम) की तो सौ फीसदी सीटें भर गई। इसके अलावा ग्रुप ए में शामिल अन्य पीजी कोर्सेस की भी कोटे की 40 फीसदी सीटें शुरूआती दो घंटे में ही भर गई। फिलहाल तक्षशिला परिसर के ईएमआरसी में काउंसलिंग जारी है। 29 मई को हुई इस परीक्षा में कुल 16068 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट 6 जून को ही घोषित कर दिया गया था। यूनिवर्सिटी के आठ विभागों आईआईपीएस, आईएमएस, ईएमआरसी, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ कॉमर्स, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और स्कूल ऑफ फॉर्मेसी में एडमिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। बीई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह 22 जून तक चलेगी। इसके बाद 23 जून से 12 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। छात्रों को मेरिट आधार पर पसंदीदा कॉलेज और ब्रांच का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 19 जुलाई से छात्रों को कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगी।
Leave a Reply