इंदौर. बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे परंपरागत कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख (20 जून) शुक्रवार को बीत गई, लेकिन विभिन्न कारणों से हजारों छात्र चूक गए। इसीलिए कॉलेज और छात्र संगठनों ने तारीख बढ़ाने की मांग उठाई थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने शाम तक निर्णय नहीं लिया। अतिरिक्त संचालक डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि दस्तावेज सत्यापन रविवार शाम पांच बजे तक होगा। अब इन छात्रों को उन कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा, जहां ऑफलाइन एडमिशन हो रहे हैं। उधर, विभाग द्वारा एडमिशन की पहली सूची 28 जून को जारी करेगा। पीजी में एडमिशन के लिए भी छात्रों के पास 23 जून तक का ही समय है, जबकि यूनिवर्सिटी ने बीकॉम छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे छात्रों को पांचवें सेमेस्टर के अंकों के आधार पर पीजी में एडमिशन की छूट दे दी है, लेकिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्हें पांचवें सेमेस्टर में एटीकेटी आई थी।
Leave a Reply