इंदौर। इंदौर कॉर्पोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने भोपाल में आयोजित मप्र राज्य चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। इंदौर कॉर्पोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जगदीशचंद्र वर्मा ने बताया खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक 4 स्वर्ण तार गोला फेंक में जीते। इन खिलाडिय़ों को एनआईएस कोच राजेंद्र वर्मा और जितेंद्र गौड़ ने प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया 14 वर्ष आयु वर्ग में कुणाल गौड़ ने गोला फेंक में स्वर्णपदक हासिल किया। वहीं 16 वर्ष बालक वर्ग में दिलीप कुमार ने चक्का फेंक में स्वर्णपदक जीता। पदक विजेता : स्वर्ण : कुणाल गौड़ (गोला फेंक), दिलीप कुमार (चक्का फेंक), फारुख अहमद, सत्यजीत गुर्जर, आकाश सिंह, मंजीत सिंह (तार गोला फेंक), मो. एडिस (भाला फेंक), गीतू पाल (भाला फेंक), रजत : रीना तोमर (100 मी. दौड़), कुंअर सिंह कनेश (1500 मी. दौड़), ममता धनगर (800 मी. दौड़), कांस्य : सिप्पी यादव (तार गोला फेंक), गीतू पाल (तिहरी कूद), कुंअर सिंह कनेश (800 मी. दौड़), आजाद कुमार (चक्का फेंक), ममता धनगर (400 मी. दौड़)।
Leave a Reply